विश्व पर्यावरण दिवस : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल कार्यालय परिसर में लगाये पौंधे

0
417

क्रांति मिशन ब्यूरो

बरेली।  पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजीव अग्रवाल सहित शाखा अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की महिला कल्याण संगठन (नरवो) की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पंत, उपाध्यक्ष श्रीमती रुचि वार्ष्णेय व श्रीमती वसुधा गुप्ता, सचिव श्रीमती श्वेता अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने अधिकारी क्लव, रोड़ नं. 2 पर वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण के उपरांत मंडल रेल प्रबंघक पंत ने ’पर्यावरण संकल्प’ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई। इस वर्ष की थीम ’’ओनली वन अर्थ’’ है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने घर, गाँव अथवा कार्यस्थल के आस-पास प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायेंगे और ऐसा करने के लिए और लोगों को भी प्रेरित करेगें ताकि पृथ्वी सदैव स्वच्छ रहने के साथ-साथ हरी भरी बनी रहे। परिणामस्वरूप आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में स्वांस ले सकें। सभी ने स्वीकारा कि पृथ्वी पर मौजूद जीवन की विविधता से ही हम सभी का अस्तित्व संभव है।

पर्यावरण जागरूकता के आलोक में स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा इज़्ज़तनगर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इज़्ज़तनगर मण्डल के सभी कैरेज एंड वैगन डिपो यथा काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर, कासगंज, फ़र्रुखाबाद, काशीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत और डेमू शेड सी.बी.गंज, मण्डल चिकित्सालय एवं लोको शेड इज़्ज़तनगर में रेलवे कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।