शर्मनाक : महिलायें करती थीं अश्लील इशारे और हरकतें, पुलिस ने दबोचा

0
344

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून/हरिद्वार। युवतियों/महिलाओं द्वारा पुरुषों/युवकों पर अश्लील इशारे करने,  स्लेजिंग करने के कभी सच तो कभी झूठे आरोप लगाने के वाक्ये तो आप अक्सर सुनते हैं लेकिन देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में युवतियों/महिलाओं द्वारा ऐसी शर्मनाक हरकत करने का ताजा समाचार हम आपको बता रहे हैं। जी हां!  … हरिद्वार पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर लोगों को अश्लील इशारे करने वाली महिलाओं  को गिरफ्तार किया है। मायापुर चौकी में तैनात पुलिस टीम जब गश्त पर थे, तो उन्हें मुखबिर ने जरूरी खबर दी। मुखबिर ने बताया कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के गेट के पास खड़े होकर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे करती हैं। इस वजह से आने जाने वाले लोगों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। खबर मिली कि ये महिलायें सुबह-शाम रेलवे स्टेशन गेट और शिवमूर्ति के पास खड़े होकर ऐसी अश्लील हरकतें करती रहती हैं।

इस वजह से आने जाने वाले लोगों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। खबर मिली कि ये महिलायें सुबह-शाम रेलवे स्टेशन गेट और शिवमूर्ति के पास खड़े होकर ऐसी अश्लील हरकतें करती रहती हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। जब पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो देखा कि ये महिलायें आने जाने वाले लोगों को कह रही थीं कि- ‘आओ तुम्हें जन्नत की सैर कराती हूं’। खुलेआम इस तरह अश्लील बातें और इशारे देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने चारों महिलाओं को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम ज्योति (20 वर्ष) पत्नी राम, छोटी (30 वर्ष) पत्नी महेन्द्र, रेखा (30 वर्ष) पत्नी गौरव सैनी, ज्योति (20 वर्ष) पत्नी दीपू हैं।

समीक्षा…  ऐसी महिलाओं को नहीं होती है ‘लाज’,  पति भी होते हैं बेशर्म

यह तो शुक्र करो यहां पर पुलिस ने कार्रवाई कर ली। अक्सर ऐसी महिलाओं की शिकायत पर पुलिस भी कम ही हाथ डालती है । ऐसी महिलाओं के संबंध सफेदपोशों से होते हैं,  जिस कारण इनको दबोचने (गेर पर लेने) के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। दरअसल इनके पतियों को इस सब का पता होता है,  जिस कारण ये कई बार कार्रवाई से बच भी जाती हैं। समाज के संभ्रान्तजन चाहें तो इनको इनकी करतूत का उचित दंड मिल सकता है ।