सराहनीय : सर्जरी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से जुड़े डॉक्टरों ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल बांटे

0
182

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। सर्जरी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से जुड़े डॉक्टरों ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल बांटे। निदेशक डा. आशुतोष सयाना की अगुवाई में कंबल बांटे गए। अध्यक्ष मोहित गोयल ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों को सर्दी में दिक्कत न हो, इसीलिए एसो. की ओर से पहल की गई है। इस दौरान प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने सभी मरीजों से बातचीत कर इलाज की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान एसो. के अध्यक्ष डा. मोहित गोयल, पूर्व अध्यक्ष डा. जेपी शर्मा, डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, डा. अभय कुमार, डा. प्रदीप शर्मा, डा. नेहा महाजन डा. धनंजय डोभाल, डा. विनम्र मित्तल, डा. पुनीत त्यागी आदि मौजूद थे।