सीएम धामी ने चैत्र नवरात्रि के नवें दिन एवं राम नवमी के पावन अवसर पर देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया

0
37

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  

सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि !
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोह्यस्तु ते !!

माँ सिद्धिदात्री की उपासना को समर्पित चैत्र नवरात्रि के नवें दिन एवं राम नवमी के पावन अवसर पर शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन-अर्चन किया।

इस शुभ अवसर पर उन्होंने जगतजननी माँ आदिशक्ति भगवती से ‘लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु’ की भावना के साथ लोक कल्याण एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।