हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी के ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर का पूरे विधि-विधान से हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

0
277

क्रांति मिशन ब्यूरो

हरिद्वार।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर सिंह धामी का हरिद्वार पवित्र गंगा तट पर विधि-विधान से यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। सीएम ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी बही वंशावली में नाम लिखवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी की माताजी, धर्मपत्नी गीता धामी, छोटा पुत्र प्रभाकर धामी, आचार्य बालकृष्ण इत्यादि परिजन उपस्थित रहे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित पहुँचे हरिद्वार। शनिवार सुबह गंगा घाट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर धामी का यगोपवित संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रहे।

मुख्यमंत्री पुत्र का यगोपवित संस्कार सम्पन्न कराकर देहरादून के लिए रवाना हो गए। हालांकि, मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक किसी भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नहीं लगी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को बेहद गोपिनीय रखा गया।