आप सदैव हमारे हृदय में रहेंगे : जयंती पर राष्ट्रपिता गांधी जी और पूर्व पीएम शास्त्री जी को सीएम पुष्कर धामी समेत तमाम गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

0
136

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी एवं धामी कैबिनेट में शामिल  मंत्रियों एव अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम ने बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क, देहरादून में  बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी उपस्थित थे।

बापू और शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा में अध्यक्ष खंडूरी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज विधानसभा भवन देहरादून में अयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी कार्मिकों द्वारा रामधुन भी गायी गई|

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। उन्होंने अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, सयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, उप सचिव नरेंद्र रावत, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे|

राष्ट्रपिता गांधी एवं शास्त्री जी को जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर के अवसर पर न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मंत्री जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मंत्री जोशी ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वे पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा। मंत्री जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व भी प्रदान किया।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, यशवीर चौहान, ज्योति कोटिया, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश, सत्येन्द्र नाथ, नन्दनी शर्मा, अनुज रोहिला, मंजीत रावत, अनुज कौशल, बालम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, अनुराग सिंह, अरविन्द डोभाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी दलीप कुंवर ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।

वहीं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं राज्य आन्दोलनकारियों ने माल्यार्पण किया।

बापू एवं शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हमारे अधिकारी