क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है । राज्य में आज 2915 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 8015 पहुंच गई है। आज 3 कोरोना मरीजों की हुई मौत और 1335 मरीज हुए ठीक।
देहरादून में आज 1361 नए मामले आए सामने हरिद्वार में 374 नैनीताल में 424 पौड़ी गढ़वाल में 131 पिथौरागढ़ में 70 रुद्रप्रयाग में नौ टिहरी गढ़वाल में 63 उधम सिंह नगर में 217 उत्तरकाशी में एक चमोली में 27 चंपावत में 119 बागेश्वर में 34 अल्मोड़ा में 85 मामले आए सामने।