उत्तराखंड पहुंचा मानसून, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

0
132

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  दक्षिण पश्चिम मानसून ने उत्तराखंड  में दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पहले उत्तराखंड में मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना जताई गई थी। कुछ राज्यों में मानसून पहुंच भी गया, लेकिन बीच में मानसून के कमजोर पड़ने से अब मानसून नौ दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी।

मानसून के पहुंचने के साथ ही चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बारिश हो रही है। जबकि कुछ जगहों पर बारिश का मौसम बना हुआ है।

मौसम विभाग ने मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के साथ ही अगले 24 घंटे में नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 1 जुलाई को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है।