उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, हाईस्कूल में मुकुल सिलस्वान और इंटरमीडिएट में रिया राजपूत रही टॉपर 

0
194

क्रांति मिशन ब्यूरो

रामनगर।  उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज शाम चार बजे जारी कर दिए हैं। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), रामनगर में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने रिजल्ट जारी किया। इस बार हाईस्कूल में कुल 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान (MUKUL SILASWAN UTTRAKHAND BOARD HIGHSCHOOL TOPPER) ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत (RIYA RAJPOOT UTTRAKHAND BOARD Intermediate TOPPER) ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर छात्र देख सकते हैं।

जिन छात्रों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में यूके 10 टाइप करना होगा।  उसके बाद अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा। इससे परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।