क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। यह आदेश गुरुवार को किये गए। पूर्व विधायक ने सीएम धामी के लिए चम्पावत सीट छोड़ी थी। इस सीट पर हुए उपचुनाव में धामी रिकॉर्ड मतों से जीते। सीएम ने उनके त्याग का आज इनाम दिया।
कार्यालय ज्ञाप
एतद्द्द्वारा श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, पूर्व विधायक, चम्पावत को “उत्तराखण्ड वन विकास निगम” में “अध्यक्ष” के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एतद्द्वारा द्वारा नामित किया जाता है।
- श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी को उक्त पद पर कार्यरत रहने की अवधि तक “मंत्री स्तर (दर्जा)” प्रदान करते हुए मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या 30/14/1/XXI/2012-15 टी०सी०. दिनांक 11 जनवरी 2019 एवं कार्यालय ज्ञाप संख्या-491/14/1/XXI/2012-15 दिनांक 23 जुलाई, 2019 में उल्लिखित सुविधाएं प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
- उक्त महानुभाव को उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं सेवावधि के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग के द्वारा पृथक से आदेश निर्गत किये जायेंगे।
(नितेश कुमार झा) सचिव ।