गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, चीनी मिल कृषकों के भुगतान की मांग पर आदेश जारी

0
115

क्रांति मिशन ब्यूरो  

देहरादून/किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आग्रह पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल के कृषकों की शेष भुगतान राशि जारी करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही प्रदेश की सभी चीनी मिल के भुगतान के लिए जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार प्रकट किया है।

पूर्व विधायक राजेश ने बताया कि चीनी मिल, किच्छा के वर्तमान पेराई सत्र में कृषकों का १३८ करोड़ रुपए का भुगतान होना था। जिसमें से ८ मार्च २०२२ तक १०९ करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया था। लेकिन २९ करोड़ रुपए बकाया था। इस संबंध में पूर्व विधायक शुक्ला ने मंगलवार को देहरादून में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किच्छा चीनी मिल के बकाया राशि का जिक्र करते हुए भुगतान का आग्रह किया। जिस पर मंत्री बहुगुणा ने मिल के शेष २९ करोड़ रुपए के भुगतान के आदेश जारी किए। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य की सभी चीनी मिल के भुगतान को कर दिया जाएगा। पूर्व विधायक शुक्ला ने कांगे्रस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान चीनी मिल के कृषकों को भुगतान सालों तक नहीं हो पाता था। लेकिन आज भाजपा सरकार में किसानों के भुगतान को समय पर किया जा रहा है। जिससे साफ है कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।