जरुरी सूचना… पीएफ से संबंधित कोई भी समस्या है तो 10 जनवरी को पहुंचे भविष्य निधि कार्यालय, “निधि आपके निकट” कार्यक्रम में सुलझाईं जाएंगी कर्मचारियों व नियोक्ताओं की दिक्कतें

0
100

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा शिकायत निवारण तंत्र के दायरे में कर्मियों के साथ–साथ नियोक्ताओं को लाने के उद्देश्य से हर माह की 10 तारीख को “निधि आपके निकट” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। महीने की 10 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में उक्त कार्यक्रम को अगले कार्यदिवस पर आयोजित किया जाता है। इस माह की 10 तारीख़ (मंगलवार) को यह कार्यक्रम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सिडकुल, हरिद्वार स्थित जिला सेवा केंद्र एवं व्योमप्रस्थ, कांवली, जी॰एम॰एस॰ रोड, देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

अतः इस संबंध में पीएफ कमिश्नर बिश्वजीत सागर ने सभी हितधारकों से अनुरोध है कि यदि उनका कोई सुझाव या शिकायत है तो तत्संबंधी तथ्यों के साथ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करें ताकि मामलों का निपटान “निधि आपके निकट” कार्यक्रम के अंतर्गत त्वरित गति से किया जा सके।

“निधि आपके निकट” में विभिन्न हितधारकों के लिए निम्नलिखित समय निर्धारित किया गया है:

कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों एवं संस्थानों के नियोक्ताओं के लिए-
प्रात: 10:00 से दोपहर 4.00 बजे तक

छूट प्राप्त संस्थानों के लिए-
साँय 4.00 बजे से 5.00 बजे तक