- तुष्टिकरण के लिए हिंदू विरोधी राजनीति करते हैं केजरीवाल – सीएम धामी
क्रांति मिशन ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में बवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र इन्द्राज सिंह के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में उपस्थित जनता का स्वागत करते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा में कहा कि “हमारा लक्ष्य दिल्ली का समग्र विकास है, और इसके लिए हमें एक मजबूत और स्थिर सरकार की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं। मोदी जी के शासन में 30 हजार से अधिक जरूरतमंदों को पक्की छत मिली है, वहीं आयुष्मान योजना के तहत लाखों लोग मुफ्त उपचार का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन, आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने में विफल रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार की वजह से राज्य में समग्र विकास संभव हो पाया है। हमारी सरकार ने लव जिहाद, थूक जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और समान नागरिक संहिता के लागू होने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्लीवासियों को याद दिलाया कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा था, तो आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने आवाज नहीं उठाई, जबकि तुष्टिकरण की राजनीति के नाम पर वे हमेशा सनातन और हिंदुओं के विरोध में कदम उठाते हैं।
“दिल्ली में यमुना नदी की स्वच्छता को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने केवल छल किया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां उत्तराखंड में यमुना नदी स्वच्छ रहती है, वहीं दिल्ली में इसकी हालत देखकर दुख होता है।” उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की, “5 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए भाई रविन्द्र इन्द्राज सिंह जी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ही दिल्ली के वास्तविक विकास को सुनिश्चित कर सकती है।”
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र इन्द्राज सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा, दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहिला, निगम पार्षद जय भगवान यादव, अध्यक्ष अमरजीत पाण्डेय, राजेश ठाकुर, विजेंद्र यादव, विश्वास तोमर, प्रदीप जोशी, भूपेंद्र शर्मा, दिनेश कौशिक सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।