- धार्मिक अनुष्ठान में साथी कैबिनेट मंत्री को बैठाया ऊंचे आसन में और खुद बराबर में पालती मारकर बैठ गए जमीन पर
भुवन उपाध्याय
देहरादून। आपने कहीं यह देखा है कि मुख्यमंत्री का सहयोगी मंत्री ऊंचे आसन में बैठा हो और खुद सीएम उनके बराबर में जमीन (गद्दे) में बैठ जाएं। जी हां! … हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इतने सरल और सहज हैं कि उन्हें ‘गुरूर’ तो ‘भाता’ ही नहीं। एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान युवा सीएम धामी ने यह प्रमाणित कर दिया कि उनमें अहंकार नाम की कोई चीज नहीं। मुख्यमंत्री धामी ने धार्मिक कार्यक्रम में अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ऊंचे आसन (चौके) में बैठाया और खुद बराबर में जमीन पर बिछाये गद्दे में पालती मारकर बैठ गए और सुंदर कांड पाठ पढने लगे। यह सब देखकर आसपास मौजूद लोग उनकी इस शानदार छवि के ‘कायल’ हो गये। यह दृश्य देख लोग बोले – वाह धामी वाह।
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से उत्तराखण्ड की सत्ता संभाली है, तब से लगातार तमाम अनुकरणीय और आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। राज्य की सत्ता के शीर्ष पद पर होते हुए भी अपने सहयोगियों के साथ मितव्ययतापूर्ण संबंध स्थापित करना हो या फिर अपने से उम्र में अधिक आयु वाले राजनेताओं का सम्मान करना हो। सत्ता पक्ष के हों या फिर विपक्ष के किसी भी छोटे-बडे राजनेता का सम्मान और उनकी वाजिब मांग पर तुरंत कार्रवाई करना यह सब पुष्कर धामी करते आ रहे हैं।
दरअसल, जीएमएस रोड स्थित कूर्मांचल भवन परिसर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से मां दुर्गा के मंदिर में सुंदर कांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आंखों देखा हाल आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुंदर कांड पाठ के दौरान कूर्मांचल भवन में प्रवेश करते हैं। मां दुर्गा के दर्शन कर धामी सुंदर कांड पाठ पढने के लिए आगे बढ़ते हैं। यहां पर बैठने के लिए एक ही ऊंचा आसन (चौकी) था, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने गणेश जोशी को बैठने को कहा और खुद जमीन पर गद्दे में पालती मारकर बैठ गए। धामी ने सुंदर कांड पाठ पढा और पूजा में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सीधे जमीन पर बैठने में दिक्कत हो रही है, इस कारण कार्यक्रम स्थल में उनके बैठने के लिए पहले से ही चौकी रखी गई थी। जब मुख्यमंत्री धामी सुंदर कांड पाठ पढ़ने के लिए जमीन पर बैठने लगे तो गणेश जोशी बराबर में सुंदर कांड पाठ पढने के लिए चौके में बैठे।