धामी सरकार का एक वर्ष पूर्ण : प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

0
105

कार्यक्रम में आकर्षण बिंदु

  • बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर
  • ‘एक साल नई मिसाल‘ विकास पुस्तिका का विमोचन, 33 नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनपद के प्रख्यात कवि एवं साहित्यकरों का सम्मान
  • जी-20 वीडियों का प्रदर्शन एवं मुख्मंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण रहे

क्रांति मिशन ब्यूरो

टिहरी।  आज बहुउद्देश्यीय हॉल, निकट विकास भवन, नई टिहरी में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेें मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मंत्री द्वारा सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई तथा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सर्वप्रथम वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हमारे वीर शहीदों एवं आंदोलनकारियों की बदौलत ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों पर आधारित सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘एक साल नई मिसाल‘ विकास पुस्तिका का आज विमोचन किया गया है, इसमें हर क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को अंकित किया गया है। कहा कि राज्य सरकार निरन्तर अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र का विकास हो रहा है। मा. मुख्यमंत्री द्वारा जिस योजना का शिलान्यास किया जा रहा है, उसका उद्घाटन भी हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ऑल वेदर रोड़, पर्वतमाला, जल जीवन मिशन, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, नकल विरोधी कानून, खेल नीति, मल्टी मॉडल कनेक्टीविटी, पीएम आवास के तहत गरीब को घर, तीन सिलेण्डर, चिकित्सा सुविधा, महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण, आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण दिये जाने संबंधी आदि कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। जनता विकास कार्य करने वालों को स्वीकार करती है और यही कारण है कि जनता का सरकार पर विश्वास है।

अग्रवाल ने कहा कि हमने पहली कैटिनेट में जो संकल्प लिये, उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, धर्मान्तरण कानून दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। इस बार के समावेशी बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत को जी-20 के तहत 20 शक्तिशाली देशों की अध्यक्षता करने का मौका मिला है। मा. प्रधानमंत्री जी की सोच ही है कि देश के हर क्षेत्र को जी-20 के तहत अपनी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने का मौका मिलेगा। उत्तराखण्ड को भी यह गौरव हांसिल हुआ है, जिसके तहत प्रदेश में तीन बैठक आयोजित हो रही हैं और उनमें से 02 बैठक टिहरी में होंगी। कहा कि राज्य सरकार ने एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है और आगे भी अन्तिम छोर के व्यक्ति तक विकास कार्यों को पहुंचाने का कार्य करती रहेगी। कहा कि उत्तराखण्ड सीमित संसधानों के बावजूद हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने सरकार के एक साल पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश-प्रदेश के विकास में टिहरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि आज भी अगर हिमालय और मां गंगा का सही उपयोग हो तो इनमें इतनी क्षमता है कि देश आज फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। उनके द्वारा टिहरी के विकास के लिए मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा जिला चिकित्सालय बोराड़ी का विस्तारीकरण एवं मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी ने सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य के 13 जनपदों में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक है। उनके द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई।

अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को लाभान्वित करें। जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक रतूड़ी द्वारा किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में स्टॉलों के माध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा 51 पशुओं को दवा वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 170 ओपीडी (एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक), 05 आयुष्मान कार्ड, 09 दिव्यांग प्रमाण पत्र व 20 कोरोना जांच की गई, समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 वृद्धा पेंशन एवं 04 विधवा पुत्री शादी के फार्म वितरित, कृषि विभाग द्वारा आटा व धान चक्की तथा टैªक्टर के 15-15 फार्म वितरित, उद्यान विभाग द्वारा 65 लेागों को सब्जी बीज वितरण, एनआरएलएम समूहों द्वारा 2500 की बिक्री की गई।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, देवप्रयाग कृष्णकांत कोठियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विनोद सुयाल,जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी भोला परमार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी, चम्बा शिवानी बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह आदि मौजूद रहे।