क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। कांग्रेस पार्टी की वार्ड -76 निरंजनपुर से प्रत्याशी शीना मेहता का माजरा, सहारनपुर रोड, नेगी स्वीट शाप के सामने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चंद्र सिंह रावत ने किया। पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता, आलोक मेहता, एडवोकेट पुनीत चौधरी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल का पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता ने स्वागत किया।
हरदा ने पार्टी की पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता को दिया शगुन
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी की पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता को शगुन दिया । शीना मेहता के हाथ में रूपये रखते हुए हरदा ने कहा मैं अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आया हूं। घर का सयाना (बुजुर्ग) होने के नाते शीना बिटिया के विजयी होने का आशीष देता हूं। उन्होंने शीना मेहता को वार्ड से भारी मतों से विजई बनाकर नगर निगम भेजने का लोगों से आह्वान किया।
मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र को बताया उपयुक्त
हरदा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को बताया देहरादून के लिए उपयुक्त। उन्होंने कहा वीरेंद्र के भीतर देहरादून में चल रही समस्याओं को हल करने की क्षमता है।
मेयर और पार्षद दोनों जीतेंगे, तभी होगा शानदार विकास : वीरेंद्र
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने लोगों का आह्वान किया कि मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर भेजें। उन्होंने कहा वार्ड में शानदार कार्य हो सकें और जनता का कोई काम नहीं अटके इसके लिए मेयर और पार्षद दोनों को ही विजयी बनाना होगा।