क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। वार्ड 76 निरंजनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पुंडीर ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कश्मीरी कालोनी, इंदिरा गांधी मार्ग, दशमेशपुरी, नेहरू विहार कालोनी, रोचीपुरा इत्यादि कालोनियों में घर-घर प्रचार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।