पर्यावरण संरक्षण का संदेश : मेयर ने लगाए फलदार-छायादार पौधे

0
88
  • पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा पेंटिंग कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बच्चों को सम्मानित भी किया

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व एवं वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण पर एक माह का अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत आज जनपद देहरादून में दून वैली पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स,देहरादून में श्री हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जामुन, बेहद, नीम, आंवला आदि के वृक्ष रोपे गए।

इस अवसर पर हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा पेंटिंग कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बच्चों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी , वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना, स्कूल के प्रबंधक गण व अध्यापक गण इत्यादि उपस्थित रहे।