प्रशंसनीय कार्य : प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने टीबी से ग्रस्त जोया को एक वर्ष के लिए उपलब्ध कराई पोषण धनराशि

0
137

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा टीबी मुक्त भारत के निःक्षय मित्र अभियान के अंतर्गत निःक्षय मित्र बनते हुए देहरादून जनपद की गोद ली गई टीबी से ग्रसित जोया को व्यक्तिगत खाते से टीबी एसोसिएशन, उत्तराखंड के माध्यम से पूरे एक वर्ष के लिए 12 हजार रुपये की पोषण धनराशि निर्गत करते हुए अन्य अधिकारी, समाजसेवी, कॉरपोरेट्स व सक्षम वर्ग के लिए एक मिसाल पेश की है। टीबी एसोसिएशन संस्था जिसके संरक्षक उत्तराखंड के  राज्यपाल  हैं, विगत कई दशकों से टीबी रोगियों के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार सात साल की टीबी रोगी जोया के निःक्षय मित्र बनने की घोषणा करते हुए मासिक पोषण किट वितरित की थी। प्रभारी सचिव द्वारा अन्य विभागीय सचिव, उनके अधीनस्थ अधिकारियों, विभिन्न कॉरपोरेट्स, निजी संस्थानों व अन्य से नि:क्षय मित्र योजना में यशासंभव सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की, जिससे प्रदेश के प्रत्येक टीबी रोगी को आर्थिक, सामाजिक व भावनात्मक सहयोग मिल सके और वह टीबी मुक्त होकर, अपने परिवार व देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित कर सके।