मंत्री सुबोध उनियाल ने की नितिन गडकरी से सड़कों के निर्माण की सिफारिश

0
107

क्रांति मिशन ब्यूरो

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से टिहरी जिले में दो दूरगामी सड़कों के निर्माण की सिफारिश की है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही भेजने के लिए कहा।
उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बुके देकर स्वागत किया, इसके बाद दोनों ने उत्तराखंड की सड़कों के बारे में चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से टिहरी जिले में दो लंबी सड़कों गूलर, दोगी पट्टी से नई टिहरी एवं खाड़ी से देवप्रयाग तक के निर्माण हेतु सिफारिश की गई है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर भेजने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राइट ऑफ वे(आरओडबल्यू) से बाहर किए जाने वाले कार्यों को करवाने की सिफारिश की। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूर्व में आरओडबल्यू से बाहर के कार्यों का एमओयू हुआ था, इसमें प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि आरओडबल्यू से बाहर के कामों में जो भी नुकसान होगा, उसका प्रदेश सरकार वहन करेगी। मगर हजारों करोड़ रूपए के नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को वापस भेज दिया। कैबिनेट मंत्री बताया कि आरओडबल्यू से बाहर के कार्य करना राज्य सरकार की क्षमता से परे है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।