क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में ‘‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर आज जिला सूचना कर्यालय कक्ष में भारतीय प्रेस परिषद के द्वारा दिए गए विषय ‘‘ Changing Nature of Press” के युग में मीडिया’’ विषय पर आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी ने कहा कि वर्तमान में प्रेस एवं मीडिया में बहुत बड़े परिवर्तन हुए जहां आधुनिक तकनीक ने मीडिया के प्रसार को तीव्र गति प्रदान की हैं, वहीं पारम्परिक मीडिया में आवश्यकता के अनुसार बहुत परिवर्तन हो गया है। आज सोशल मीडिया के रूप में प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मीडिया को किसी भी विषय पर पूर्ण फैक्ट एवं पक्ष जानने के उपरान्त ही खबर का प्रसारण करने की परम्परा को बचाकर रखना होगा। साथ ही सरकार की जनहित की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओं एवं उनके अधिकारों का भान कराना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कई मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।