रोजगार सृजन की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होंगे ऐसे कार्यक्रम : सुबोध

0
151
  • मल्टीनेशनल कंपनी हेक्सागन एवं आई भारत का आयोजन
  •  पॉलीटेक्निक, आईटीआई एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को आधुनिक एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने पर प्रस्तुतीकरण दिया गया
  • कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री कौशल विकास सौरभ बहुगुणा रहे मौजूद

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  आईआरडीटी सभाघर देहरादून में कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री कौशल विकास सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में मल्टीनेशनल कंपनी हेक्सागन एवं आई भारत द्वारा पॉलीटेक्निक, आईटीआई एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को आधुनिक एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

सुबोध उनियाल ने इस कार्यक्रम को रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया इसके साथ ही सौरव बहुगुणा ने कहा कि आईटीआई को आधुनिक प्रशिक्षण के लिए तैयार करने में ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मददगार साबित होंगे।

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मुदलियार ने किया, कार्तिक सुंदरराजन हेक्सागन द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया ने किया। इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन, सचिव कौशल विकास विजय यादव, कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय पीपी ध्यानी और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।