- सांस्कृतिक संध्या में परिवार संग पहुंचे मंत्री गणेश जोशी
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड श्री अन्न मिलेट महोत्सव 2023 के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवार संग प्रतिभाग किया। श्री अन्न महोत्सव जागर सम्राट पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका माया उपाध्याय ने लोक गीतों के माध्यम से महोत्सव में उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। गायकों ने लोक संस्कृति की मनमोहक छटा बिखेरी। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के मिजाजी होंसिया, सरूली मेरु जिया और माया उपाध्याय के क्रीम पोडर जैसे गीतों से खूब वाहवाही लूटी और दर्शकों ने महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।
गौरतलब है कि 13 से 16 मई तक देहरादून हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के उपलक्ष में कृषि विभाग द्वारा चार दिवसीय उत्तराखण्ड श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी और राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सभी लोक गायक और कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।