संजय श्रीवास्तव गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान से नवाज़े गये

0
11

क्रांति मिशन ब्यूरो 

हरिद्वार। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के स्मृति में हरिद्वार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एनयूजेआई द्वारा प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उनियाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। निर्भीक पत्रकार शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली कई हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान तमाम पत्रकारों और साहित्यकारों के द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पत्रकारिता और उनके संघर्ष भरे जीवन को याद किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिसमें पत्रकारिता, साहित्य और खेल के क्षेत्र में सम्मान दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया, इस मौके पर संजय श्रीवास्तव ने कहा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के पत्रकारिता में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उनके निर्भीक पत्रकारिता ने एक इतिहास को भी लिखा जिसका परिणाम रहा कि उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा । संजय श्रीवास्तव ने कहा कि चालीस वर्ष की आयु में गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने चालीस शाल के अनुभव को पीछे छोड़ दिया जो काम लोग चालीस शाल के कार्यकाल में करते है उन्हें विद्यार्थी जी ने चालीस वर्ष की उम्र में कर के अमर हो गये । उन्होंने कहा सम्मान आपके ज़िम्मेदारियों को बढ़ाता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । उन्होंने आयोजक मंडल का धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी ने किया ।