35 प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों, स्थापना, क्रियाकलापों, हॉलमॉर्क तथा आई0एस0आई0 मॉर्क के बारे में विस्तार से दी जानकारी

0
229
  • भारतीय मानक ब्यूरो ने ‘स्टैण्डर्ड क्लब’ के मेंटर (शिक्षकों) हेतु ‘मेंटर ट्रेनिंग’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा द्वारा 14 एवं 15 दिसम्बर को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यालयों एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सथापित ‘स्टैण्डर्ड क्लब’ के मेंटर (शिक्षकों) हेतु ‘मेंटर ट्रेनिंग’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन देहरादून केे एक होटल में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 14 दिसम्बर को भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई द्वारा किया गया। उन्होंने सभी 35 प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत कर परिचय लिया और भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों, स्थापना, क्रियाकलापों, हॉलमॉर्क तथा आई0एस0आई0 मॉर्क के बारे में विस्तार से बताया। श्री बिश्नोई ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं एवं कहीं न कहीं उनकी शिक्षा के साथ-साथ उनके बौद्धिक विकास, उनके द्वारा चयनित विषयों, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग आदि विषयों का आई0एस0आई0 प्रमाणन से कहीं न कहीं जुडाव है, जिससे उनको इन चीजों के बारे मे जानकारी प्राप्त करने से अतिरिक्त बौद्धिक विकास एवं लाभ मिलेगा।

श्री बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म बीआईएस केयर एप के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता उनके द्वारा खरीदे गये सामान की प्रमाणिकता जांच करने हेतु उस वस्तु /सामान पर दर्ज LIV No /CML No. /UHID No.  दर्ज कर आसानी से वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच कर सकता है। अगर उन्हें लगता है कि उनके द्वारा खरीदा गया सामान गुणवत्तापूर्वक नहीं है या नकली है तो वे उसी एप के माध्यम से उसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। उनके द्वारा भारतीय मानकों के अधिक से अधिक वस्तुओं के प्रयोग करने पर जोर दिया गया। श्री बिश्नोई ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अन्तर्गत आई0एस0आई0 चिन्ह हॉल मॉर्किंग प्रमाणन योजना के अन्तर्गत हॉलमॉर्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का मानक निकय है।

ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्याम कुमार ने भारतीय मानक ब्यूरो के अन्तर्गत लाइसेंस के पंजीकरण, विभिन्न कमेटियों, उनकी संरचना एवं उनके निर्धारित मानकों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से भी दिखाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी 35 प्रतिभागियों से ग्रुप गतिविधियां भी करायी गई, जिसमें अलग-अलग विषयों पर मानक लेखन कराये गये। ग्रुप प्रस्तुतीकरण भी कराये गये। सभी प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का समापन वैज्ञानिक सी एवं उपनिदेशक नीलम सिंह ने किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो से सरिता त्रिपाठी, रजनी पंवार, अनिल बडोनी, तरूण, अभिषेक, भारती, वेंदाशी नागर आदि उपस्थित थे।