Big News… धामी कैबिनेट में राज्य हित में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, जोशीमठ आपदा में राहत पैकेज को मंजूरी

0
126

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई ।   जोशीमठ आपदा में राहत पैकेज को मंजूरी।  तीन भाग में नीति को किया गया तैयार।भवनों की हालत पर सीपीडब्ल्यूडी करेगी तय। व्यवसायिक भवनों में 05 स्लैब के अनुसार होगा भुगतान। भूमि को लेकर रिपोर्ट आने का इंतजार, अगली कैबिनेट में होगा फैसला।

कट ऑफ डेट 02 जनवरी 2023 लागू की गई। नो ड्यू सर्टिफिकेट शासन प्रशासन को सौंपना होगा। आवास विभाग के तहत हरिद्वार में पीआरटी सिस्टम को लागू करने के लिए डीपीआर तैयार, लागू करने की मंजूरी। राजस्व विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत संशोधित किया गया।  एमएसएमई के तहत कस्टमाइज पैकेज की नीति को मंजूरी, 200 करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट और 500 को रोजगार की होगी बात।

शिक्षा विभाग में पीएम पोषण योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक सप्ताह में मिलने वाला फोर्टीफाइड दूध अब 1 की जगह 2 दिन दिया जाएगा।

वित्त विभाग ने बढ़ाए जमीनों के सर्कल रेट, तीन साल बाद हुआ रिवीजन, पहाड़ों में 10 से 15 प्रतिशत इजाफा।  परिवहन विभाग की वाहन क्रय पॉलिसी 2016 के बाद हुई संशोधित।

कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल,   गणेश जोशी,  डा धन सिंह रावत,  रेखा आर्य, सौकन बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।