हद है : अल्मोड़ा बस हादसे में भी भ्रम फैलाया गया, जबकि सीएम धामी के निर्देश पर घायलों को तत्काल बेहतर उपचार देने को हेली एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया गया

0
56

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून।  अल्मोड़ा बस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूरा सरकारी अमला राहत बचाव कार्यों में जुट गया था। मुख्यमंत्री दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों को छोड़कर तुरंत दिल्ली से लौट आए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में घायलों को तत्काल बेहतर उपचार मिल सके इस खातिर हेली एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राहत बचाव कार्यों में सरकारी तंत्र का साथ देने के बजाय भ्रम फैलाया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया में लिखा है अल्मोड़ा में हुए दु:खद सड़क हादसे के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया कि सरकार ने हेली सेवा का लाभ नहीं उठाया और गंभीर रूप से घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका। जबकि यह सरासर ग़लत है।

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटे बचाव दलों ने घायल मरीजों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सबसे पहले उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी चिकित्सा संस्थानों तक भेजा। यदि किसी मरीज की हालत गंभीर थी तो उन्हें एयर लिफ़्ट कर उच्चतम चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रशासन ने सभी उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया है ताकि घायल व्यक्तियों को शीघ्रतम और सर्वोत्तम इलाज मिल सके। सरकार ने हादसे के दौरान घटनास्थल से लेकर अस्पतालों तक, हर स्तर पर एक समन्वित प्रयास किया। स्थानीय युवाओं, राहत दल, पुलिस और चिकित्सा दल ने मिलकर एक मजबूत राहत अभियान चलाया और हर मरीज का सही समय पर इलाज सुनिश्चित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के सभी नागरिकों से निवेदन करते हैं कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी से दूर रहें। हमारा कर्तव्य है कि हम मिलकर समाज में सकारात्मकता और सत्य को बढ़ावा दें।