श्री हनुमान चालीसा कीर्तन में बही धर्म जागरण की बयार

0
26

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। धर्म रक्षा दिवस … स्वामी श्रद्धानंद जी बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरु राम राय नगर की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित नव दुर्गा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण गतिविधि कार्यक्रम के तहत धर्म जागरण समन्वय महानगर दक्षिण के द्वारा श्री हनुमान चालीसा कीर्तन का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री हनुमान चालीसा कीर्तन के उपरांत भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

मुख्य वक्ता श्रीमान किशलय जी प्रांत संयोजक जी ने स्वामी श्रद्धानंद जी के देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम के पश्चात  प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमान गिरिजा शंकर कुकरेती जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह धीरेन्द्र भारद्वाज जी, नगर संयोजक अनुज जी, नगर सहसंयोजक राकेश जी, श्रीमान अनिल केशव जी धर्म जागरण महानगर संयोजक, सुभाष गुप्ता जी, अनिल वर्मा जी, देवीदयाल जी, भुवन उपाध्याय जी, राकेश कुमार जी, हरीश जी समेत बड़ी संख्या में संघ सेवक और मातृशक्ति उपस्थित रही।