Big Breaking … देहरादून के प्रेमनगर स्थित झाझरा एरिया में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लिकेज, लोगों को सांस लेने में दिक्कत की सूचना पर पहुंची बचाव टीमें, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

0
86

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। सोमवार देर रात प्रेमनगर के झाझरा एरिया में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लिकेज से लोगों को साँस लेने में दिक्कत होने की सूचना पर पुलिस ndrf sdrf fire आदि ने मौके पर पहुंच कर safe disposal की कार्यवाही चल रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।