Big Breaking : देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े़ 3 नशा तस्कर, 384 नशीले कैप्सूल, 390 नशीले टैबलेट तथा 95 हजार नगद बरामद

0
362
  • एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग
  • आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त दबोचे 
  • छुटमलपुर सहारनपुर से नशीले कैप्सूल और टैबलेट लाकर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्रों को बेचने की फिराक में थे अभियुक्त
  • तस्करी में प्रयुक्त की जा रही डिजायर कार को किया सीज
  • लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा मादक पदार्थों/अवैध शराब/ अवैध धन की रोकथाम हेतु सभी अंतरराज्यीय/ अंतर्जनपदीय तथा आंतरिक बैरियरों पर सघन चेकिंग के दिए हैं निर्देश

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े़ 3 नशा तस्कर, 384 नशीले कैप्सूल, 390 नशीले टैबलेट तथा 95 हजार नगद बरामद। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग। आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त दबोचे। छुटमलपुर सहारनपुर से नशीले कैप्सूल और टैबलेट लाकर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्रों को बेचने की फिराक में थे अभियुक्त। तस्करी में प्रयुक्त की जा रही डिजायर कार को किया सीज। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा मादक पदार्थों/अवैध शराब/ अवैध धन की रोकथाम हेतु सभी अंतरराज्यीय/ अंतर्जनपदीय तथा आंतरिक बैरियरों पर सघन चेकिंग के दिए हैं निर्देश।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ/ अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु सभी अंतरराज्यीय/अंतर्जनपदीय सीमाओं व आंतरिक बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पुलिस टीम द्वारा आशारोड़ी बैरियर पर की जा रही चेकिंग के दौरान 01 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर कार सवार 03 व्यक्तियों के पास से 384 SPAS-PARVION PLUS नशीले कैप्सूल व 390 ALPRAZOLAM नशीली टैबलेट व 95000/- रुपए नगद बरामद हुए। जिन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त नशीले कैप्सूल/ टैबलेट्स को छुटमलपुर सहारनपुर से लेकर आना बताया गया, जिसे अभियुक्त देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में थे। अभियुक्तों के पास से बरामद नगदी के संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा उसे नशीली कैप्सूल/ टेबलेट बेचकर प्राप्त किया जाना बताया गया।

नाम पता अभियुक्त

अकरम अली निवासी स्टेट अर्काडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष
(2) आमिर खान निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
(3) शौकीन निवासी टी स्टेट अर्काडिया ग्रांट बनिया वाला गोरखपुर, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष

बरामद माल
(1) 384 SPAS-PARVION PLUS नशीले कैप्सूल
(2) 390 ALPRAZOLAM TABLET
(3) 95000/- रुपए नगद
(4) एक कार डिजायर संख्या UK07TA 9186

पुलिस टीम
1- उ0नि0 अरविंद पवार
2- का0 1717 शंकर सिंह
3- का0 1607 पोपिन