Big breaking… प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री धामी पहुंचे जोशीमठ, प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं, धामी ने कहा – मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है

0
143

क्रांति मिशन ब्यूरो

जोशीमठ। प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जोशीमठ।   प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं मुख्यमंत्री। सरकार की ओर से प्रभावितों को  उपलब्ध कराई जा रही सहायता एवं किए गए कार्यों से हो रहे हैं  अवगत। जोशीमठ में ही रात्रि प्रवास करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

जोशीमठ पहुंचकर मीडिया से बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जोशीमठ की एक एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूँ। धामी ने कहा मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य। सभी भवनों को तोड़ना लक्ष्य नहीं है। पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी है। पारिस्थिकी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से संतुलन बनेगा।