Big breaking… उत्तराखंड में 3 नवंबर को होगा प्राकृतिक खेती पर सेमिनार, गुजरात के राज्यपाल करेंगे किसानों से चर्चा

0
192
  • सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा की कृषि मंत्री गणेश जोशी ने
  • उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे सेमिनार का हिस्सा
  • जल्द होगा उत्तराखंड में प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन : कृषि मंत्री

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों संग प्राकृतिक खेती पर आयोजित होने वाले सेमिनार की समीक्षा की। विदित हो कि यह सेमिनार आगामी 3 नवम्बर को देहरादून में आयोजित होगा और गुजरात के राज्यपाल इस विषय पर किसानों से चर्चा करेंगे।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेमिनार की सभी तैयारिया समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानो की आय को दोगुनी करने में प्राकृतिक खेती का अहम योगदान हो, इस लक्ष्य को लेकर उत्तराखंड कृषि विभाग कार्य कर रहा है। मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्राकृतिक खेती बोर्ड की घोषणा भी की जायेगी।

मंत्री ने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस सेमिनार के मुख्य अतिथि होंगे। सेमिनार में उत्तराखंड के राज्यपाल ले० जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह एवम् मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मलित होंगे।
कृषि सचिव ने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा, जिसके पहले सत्र में अधिकारियो व विशेषज्ञों द्वारा किसानों को सम्बोधित किया जाएगा और दूसरे सत्र में अतिथिगणों का संबोधन होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलो के किसान प्रतिभाग करेंगे। सेमिनार के दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल भी लगाये जाएँगे।
इस अवसर पर बैठक में कृषि सचिव डा बीबीआरसी पुरुषोत्तम, निदेशक गौरीशंकर आर्य, अपर निदेशक केसी पाठक,  एके उपाध्याय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।