Big News : आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखण्ड के कार्यवाहक डीजीपी बने

0
200

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखण्ड के कार्यवाहक डीजीपी बने। 53 साल के अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस हैं। 1 दिसंबर को करेंगे कार्यभार ग्रहण। खुफिया विभाग के चीफ भी बने रहेंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किए आदेश।

आदेश इस तरह हैं…  उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, (आई०पी०एस० आर०आर०-1989) के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर दिनांक 30.11.2023 के अपरान्ह से सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत श्री अभिनव कुमार (आई०पी०एस० आर०आर०-1996). अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को दिनांक 01.12.2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।