Big News : इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार कर गए सीएम धामी, पीएम मोदी ने धामी का हाथ थामकर जता दिया बहुत कुछ…

0
93

क्रांति मिशन ब्यूरो

ऋषिकेश, देहरादून। इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार कर गए सीएम धामी। मुख्यमंत्री श्री धामी के अपने संबोधन के लिए जाते समय प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री का स्नेह से हाथ पकड़ कर अपने सामने से संबोधन देने के लिए पोडियम पर जाने को कहा। पीएम मोदी ने जता दिया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर कितना भरोसा करते हैं।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी। सीाएम धामी ने अपने संबोधन में कहा जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को रहना होगा सावधान। सीएम धामी ने कहा मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है।  मोदी जी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है।  मोदी जी की *ना खाऊंगा ना खाने दूँगा* की नीति से परेशान होकर बना है इंडी एलाइंस।