Big News… उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेरबदल … संजय जैन बने सीएमओ इंचार्ज देहरादून

0
199

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेरबदल … संजय जैन को देहरादून का सीएमओ इंचार्ज  बनाया गया। मनीष दत्त को हरिद्वार का प्रभारी सीएमओ बनाया गया। DP जोशी क़ो बागेश्वर का सीएमओ बनाया गया।

आरसीएस पवार को उत्तरकाशी का सीएमओ बनाया गया।  सुनीता चौपाल को जेडीडीजी ऑफिस बनाया गया। विजेश भारद्वाज को एसडीएच कोटद्वार में सीएमएस इंचार्ज बनाया गया।

मनोज शर्मा को उधम सिंह नगर का प्रभारी सीएमओ बनाया गया। मनु जैन को टिहरी का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया।  कुमार आदित्य को पौड़ी गढ़वाल का सीएमएस इंचार्ज बनाया गया।

मनोज उप्रेती को कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। तरुण कुमार टम्टा को एडी डीजी ऑफिस बनाया गया।