Big News : उत्तराखण्ड सब एरिया मुख्यालय के जी०ओ०सी० मेजर जनरल खत्री ने वन मंत्री उनियाल से की भेंट, रखी यह मांग

0
139

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  उत्तराखण्ड सब एरिया मुख्यालय के जी०ओ०सी० मेजर जनरल संजीव खत्री ने राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचार भेंट कर वन भूमि की गैर-वानिकी प्रयोजन के लिए हस्तान्तरण के दीर्घकाल से लम्बित बिन्दुओं पर सिविल – मिलिट्री लाईजनिंग कमेटी की राज्य स्तर पर पूर्व में सम्पन्न बैठक के परिप्रेक्ष्य में त्वरित एवं प्रभावी का प्रस्ताव किया है। मंत्री द्वारा सब एरिया मुख्यालय के बिन्दुओं पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु शासन के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया गया है।