Big News : एसएसपी के निर्देशों पर पलटन बाजार में लगातार चल रहा दून पुलिस का सत्यापन अभियान, अभियान के दौरान 58 संदिग्ध लोगों को पुलिस लायी थाने, करी सत्यापन की कार्यवाही

0
30
  • अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार पलटन बाजार व आस पास के क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आकर दुकानों में काम करने वाले बिना सत्यापन कराये लोगों तथा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के किये गये सत्यापन
  • सभी दुकानदारों को अपने यहां बिना सत्यापन के बाहरी राज्यो के व्यक्तियों को न रखने तथा काम पर रखे गए व्यक्तियों के उनके गृह जनपद से पुलिस सत्यापन कराकर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशो पर पुलिस द्वारा लगातार पल्टन बाजार व उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान आज दिनाँक 19/09/2024 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा घंटा घर से पलटन बाजार, तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड, मोती बाजार आदि क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें बाहरी राज्यों से आकर दुकानों में काम करने वाले बिना सत्यापन कराये व्यक्तियों तथा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के काम करने वाले तथा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे कुल 58 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें थाने लाकर उनकी सत्यापन की कार्रवाई की गई, साथ ही उनके जनपदों के संबंधित थानों से उनके पूर्व इतिहास की भी जानकारी करते हुए संबंधित को भी अपने जनपदों के थानों से सत्यापन की कार्यवाही करवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।