Big News : कृषि मंत्री के अधिकारियों को सख्त निर्देश … किसानों के उत्पादों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने हेतु ढुलाने के लिए रोपवे निर्माण का शीघ्र एक्शन प्लान प्रस्तुत करें, सेब बागवानों को मिल रही सब्सिडी का भुगतान शीघ्र किया जाए

0
78
  • मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थापित सेब बागानों की राजसहायता का भुगतान शीघ्र कृषकों को किया जाए। मंत्री ने किसानों के उत्पादों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए ढुलाने हेतु रोपवे निर्माण के लिए शीघ्र एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पैक हाउस तथा टेस्टिंग लैब के निर्माण के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पैक हाउस के माध्यम से फसलों को बाजार में पहुंचाने से कई लाभ होंगे। जिसमें फसलों की गुणवत्ता में सुधार और बाजार में फसलों की बिक्री में वृद्धि और किसानों को अधिक मूल्य प्राप्त करने में मदद होगी।

बैठक में विभागीय मंत्री ने भीमताल, नैनीताल में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं का निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र अति शीघ्र कृषकों का बीमा भुगतान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों बैठक के दौरान प्राकृतिक खेती के तहत राज्य प्रायोजित योजना नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 6400 है० में क्लस्टरों का चयन किया जा चुका है और भारत सरकार से गाइड लाइन प्राप्त हो चुकी है जिसका कार्य गतिमान है। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को किसानों को खाद उर्वरक समय पर उपलब्ध करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बीज के वितरण की निरंतर मॉनिटरिंग करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कहा कि मौन पालन की प्रदेश में अपार संभावनाओं को देखते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2024 तक 5,53636 लोगों ने बीमा कराया गया। 508 करोड़ रुपए का क्लेम वितरण किया गया। जिससे 3,56975 किसान लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि केसी पाठक, डायरेक्टर उद्यान दीप्ति सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।