Big News : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, ओएनजीसी के सीएसआर से सहयोग का किया अनुरोध

0
129

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली।  प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी में दिल्ली में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास में शिष्टचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी में उत्तराखंड के जैविक उत्पाद से निर्मित किट उन्हें भेंट किया।

मंत्री गणेश जोशी में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ओएनजीसी संस्थान द्वारा समय-समय पर अपने सीएसआर मद से जनहित के कार्यों के तहत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास और अन्य जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सहयोग किया जाता है। मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से अनुरोध करते हुए जनपद देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत ओएनजीसी के सीएसआर मद से कार्यों की स्वीकृति का आग्रह किया। जिसपर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इन बिंदुओं पर मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री से किया अनुरोध

• राजकीय इंटर कॉलेज, गुनियालगांव, विकासखण्ड- सहसपुर में प्रयोगशाला भवन का निर्माण।

• राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गल्जवाड़ी में विद्यालय भवन का निर्माण।

• महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर, कुलड़ी, मसूरी में विद्यालय भवन का निर्माण।

• गोर्खाली सुधार सभा, गढ़ी कैंट, देहरादून में शेड निर्माण।

• मसूरी के भिलाडू स्टेडियम में मैदान एवं दर्शकों के बैठने हेतु शेड निर्माण।

• विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अर्न्तगत विभिन्न विद्यालयों में फर्नीचर, कम्प्यूटर, शौचालय की स्थापना एवं विद्यार्थियों के लिए पाँच हजार नग ट्रैक सूट।

• सहस्त्रधारा के बाड़ावाली स्थित श्मशानघाट में इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन एवं शेड / कक्ष निर्माण।

इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से उत्तराखण्ड में भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर भी प्रदेश के ऐसे विद्यालयों में मरम्मत एवं सुधारीकरण को सीएसआर मद से करने का भी आग्रह किया।