Big News… कोटद्वार नजीबाबाद सड़क जल्द होगी चकाचक, विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय को बताई समस्या

0
176

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली/देहरादून। कोटद्वार नजीबाबाद सड़क को सुधारने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से मुलाकात की।

मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग(NH 534) जिसका प्रचलित नाम कोटद्वार नजीबाबाद सड़क भी है की स्थिति की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है।

विधानसभा अध्यक्ष को सचिव अलका उपाध्याय ने इस संबंध में अवगत कराया व त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द सीआरएफ समेत सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दे दी जाएगी ऐसा भरोसा भी दिया।

सचिव अलका उपाध्याय ने यह भी अवगत कराया कि सभी स्वीकृती केंद्र, प्रदेश व वन विभाग से ले ली गईं हैं व टेण्डर प्रक्रिया जारी है ।

आपको बता दें कि पूर्व में भी इस सड़क के संबंध में  ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से मिलकर सड़क के मरम्मत के संबंध में निर्देशित किया था व उसके बाद भी गड्ढे भरने का कार्य पूरा हुआ था।