Big News… खटीमा स्थित निजी आवास पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मां को होली टीका लगाया और पांव छूकर लिया आशीर्वाद

0
214
  • मां ने भी धामी को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभ आशीष दिया

क्रांति मिशन ब्यूरो

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा पर होली पर्व के अवसर पर अपनी माता जी को होली टीका (गुलाल)  लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने भी मुख्यमंत्री को गुलाल लगाकर शुभ आशीष दिया।  इस दौरान उन्होंने आवास पर पहुंचे लोगों को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी।

इस अवसर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, अमित पांडे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा आदि उपस्थित थे।