Big News… ग्राफिक एरा डीम टू बी यूनिवर्सिटी में आज हुआ स्वच्छता का महा सम्मेलन

0
120
  • कला के माध्यम से युवा शक्ति दे रहा है स्वच्छता का संदेश : मेयर सुनील उनियाल गामा

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। सफाई और उसके महत्व को बढ़ावा देते हुए नगर निगम देहरादून ने आज आर्ट फॉर अवेयरनेस 2.0 का शुभारंभ महापौर सुनील उनियाल गामा के द्वारा ग्राफिक एरा डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में किया गया।

युवा शक्ति की महत्वाकांक्षा को समझ आर्ट फॉर अवेयरनेस 2.0 का आरंभ 15 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया था, जिसमें देहरादून शहर के सभी कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट से 150 से अधिक छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता का थीम देहरादून 2030 स्वच्छ सुंदर दून का एक दृश्य रखा गया जिससे आने वाले कल की तस्वीर हम सभी युवाओं एवं शहर वासियों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।

महापौर ने अपने संबोधन में सब को संबोधित करते हुए कहा कि युवा का योगदान हर क्षेत्र में बहुत ही मूल्यवान होता है और सभी को एक साथ देख वह ये विश्वास रखते है कि वो दिन दूर नही जब देहरादून का नाम पूरे देश में मशहूर होगा। प्रतियोगिता का आरंभ करने के पश्चात महापौर जी ने कॉलेज में होने वाली कचरा प्रबंधन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

प्रतियोगिता 5 श्रेणियों में विभाजित रही जिसके विजेता

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के विजेता
तीसरा स्थान: हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी से पठान महापारा महबूब खान का समूह
दूसरा स्थान: डी बी एस से आदित्य कुमार मिश्रा का समूह प्रथम स्थान: डी बी एस से अविषा सिन्हा रॉय का समूह

रैप प्रतियोगिता
तीसरा स्थान : विशाल प्रजापति
दूसरा स्थान : अभिषेक डंगवाल
पहला स्थान : शिवांग खंतवाल

शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता
तीसरा स्थान : निर्मल
दूसरा स्थान : दिया
पहले स्थान : सिद्धार्थ

3डी मॉडल व स्कल्पचर प्रतियोगिता
दूसरा स्थान: डी आई टी यूनिवर्सिटी से पंकज पंडित
पहला स्थान : प्रयागराज साहू

पेंटिंग प्रतियोगिता
तीसरा स्थान : इशिका बंसल
दूसरा स्थान : सत्विका गुप्ता
पहला स्थान: विशालपाल

प्रथम आए सभी प्रतिभागियों को 5000 रुपए नगद पुरस्कार भी दिया गया. आने वाले समय में इस सभी द्वारा देहरादून क्षेत्र मे जागरूकता हेतु नगर निगम के साथ मिलकर कार्य करेंगे.

आज के इस कार्यक्रम में श्री अमल शंकर शुक्ला, डॉ राजेश डंगवाल, श्री संजय जयोला , नवीन कुमार सडाना, आदित्य गुप्ता, सौरभ , युवराज आदि शामिल रहे.