Big News… पैसे लेकर झोलाछाप को देते थे डिग्री, पुलिस ने दबोचा … फर्जी डाक्टर प्रकरण में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारी गिरफ्तार

0
218
  • नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियों को फर्जी डॉक्टर प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर किया गिरफ्तार

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। किसी भी बीमारी में उपचार कराने के लिये चिकित्सक का चयन करते वक्त बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बहुत झोलमाल (गड़बड़झाला) हो रक्खा है। बहुत से बदमाशों ने पेैसे देकर बीएएमएस की फर्जी  डिग्री बनाई हुई है। अब आप तो उपचार के लिए बीएएमएस  डिग्री लिखकर बैठे क्लीनिक में जा रहे हैं,  लेकिन बहुत से क्लीनिक चला रहे लोगों ने बीएएमएस की फर्जी  डिग्री बनाई हुई है। ये लोग भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) से रजिस्ट्रर्ड भी खुद को कराये हुये हैं। इन बदमाशों के पास डिग्री भी है। लेकिन डिग्री फर्जी है। पुलिस ऐसे लोगों को आजकल दबोच रही है। आपके आसपास भी इस तरह के झोलाछाप हैं तो तत्काल उससे उपचार कराना बंद कर दें और पुलिस को उसकी शिकायत करें। आज नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियों को फर्जी डॉक्टर प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर किया गिरफ्तार।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल के अधीन वर्तमान में थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420/467/468/ 471/120 बी भादवि की विवेचना के क्रम में गठित विशेष जांच दल द्वारा उक्त मुकदमे में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियों विवेक रावत, अंकुर महेश्वरी और विमल प्रसाद को पूछताछ हेतु थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में बुलाया गया था। जिनके द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबंध में पूछताछ करने पर अपने-अपने बयानों में बताया कि उन तीनों ने इमलाख के साथ मिलकर फर्जी डिग्रियां बांटी तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन किये। इमलाख किसी को बीएएमएस की डिग्री देने के बाद चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करता था और सम्बंधित इंस्टीट्यूट के प्रमाण पत्र, लिफाफे आदि हमें सीधे उपलब्ध कराता था, जिस पर हम लोग ही पत्राचार, पता इत्यादि का अंकन, पृष्ठांकन स्वयं ही करते थे, तदोपरांत रजिस्ट्रेशन की प्रति स्वयं ही इमलाख को उपलब्ध करा देते थे। यहाँ पर कनिष्ठ सहायक विमल बिजल्वाण, वैयक्तिक सहायक विवेक रावत व अंकुर महेश्वरी के माध्यम से सारे कागज जमा होते थे। फिर हम लोग ही वैरीफिकेशन फाइल तैयार कर जिस यूनिवर्सटी की डिग्री होती थी, उस यूनिवर्सिटी के लिए एवं जिस राज्य की डिग्री होती थी, उस बोर्ड में भी वैरीफिकेशन के लिए फाइल डाक से भेजते थे। फाइल में हम लोग कुछ न कुछ कमी रखते थे, जिससे यूनिवर्सिटी वाले उक्त फाइल को वापस नही करते थे। डाक से भेजने के कुछ दिन बाद इमलाख कर्नाटक, बिहार और राजस्थान आदि स्थानों पर जाता था और कूटरचित तरीके से फर्जी एनओसी तैयार करवाता था, जिसे वह उसी यूनिवर्सिटी के बाहर तथा उसी राज्य से वापस चिकित्सा परिषद के लिए डाक से पोस्ट करता था और जब यही फाइल चिकित्सा परिषद देहरादून में पहुंचती थी तो उस फर्जी एनओसी के आधार पर ही हम उनका रजिस्ट्रेशन चिकित्सा परिषद में करवा देते थे। हम लोगों को इस काम के प्रति वैरीफिकेशन व एनओसी के हिसाब से 60,000/- रुपये मिलते थे। इस काम में जो भी पैसे हमें मिलते थे, उसे हम लोग आपस में बाँट लेते थे।

पूछताछ के आधार पर विमल प्रसाद द्वारा अपने निवास स्थान सिद्ध विहार देहरादून मे ले जाकर एक अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद करवाए गये। अंकुर महेश्वरी के घर हरीपुर नवादा से अभियुक्त अंकुर महेश्वरी की निशानदेही पर एक अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद हुए व विवेक रावत द्वारा अपने आवास 183 ऑफिसर कॉलोनी रेस कोर्स से 04 अदद मोहर, लिफाफे एवं दस्तावेज बरामद करवाए गये।

घटना में प्रयुक्त दस्तावेज, सील (मोहरें) आदि सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में अब तक कुल 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1- विमल प्रसाद बिजल्वान निवासी गली नंबर 8 फेस -2 सिद्ध विहार लोअर नेहरू ग्राम, मूल निवासी ग्राम बागी पट्टी बमुंडा जनपद टेहरी गढ़वाल, उम्र 37 वर्ष
2-अंकुर महेश्वरी निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून, मूल पता- सिकंदराराऊ थाना-सिकंदराराऊ जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 43 वर्ष
3-विवेक रावत निवासी 183 ऑफिसर्स कॉलोनी रेस कोर्स देहरादून मूल पता- ग्राम अजनर थाना- अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश, उम्र 43 वर्ष।

बरामदगी

01: विभिन्न राज्यों के अलग-अलग कालेजों के लिफाफे
02: अलग-अलग कालेजों की फर्जी मोहरें
03: भारतीय चिकित्सा परिषद के संदिग्ध दस्तावेज

पुलिस टीम

01-  सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध
02-  अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
03- उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
04- उपनिरीक्षक अमित ममगाईं (विवेचक)