Big News : डीएम देहरादून ने किया तेज बारिश के दौरान जलभराव एवं नालियों की सफाई कार्यों का निरीक्षण, नालों की सफाई न होने तथा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा पड़ा होने पर हुई नाराज

0
37
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा  तेज बारिश के दौरान जलभराव एवं नालियों की सफाई कार्यों का राजपुर रोड से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रिंग रोड से जोगीवाला हरिद्वार बायपास रोड से चंद्रबनी तक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों एवं सफाई कार्याें का जायजा लिया। चन्द्रबनी चोईला में नालों की सफाई कार्य पूर्ण न होने तथा  सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा पड़ा होने पर नाराजगी जाहिर करते अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सम्बन्धित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सहस्त्रधारा रोड पर निर्माणधीन स्थलों पर लोनिवि के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को नाली, नालों की सफाई को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चंद्रबनी चोइला में नाली सफाई कार्याे का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजनमानस द्वारा बताये गये स्थलों का निरीक्षण करते हुए, कूड़े का उचित निस्तारण न होने तथा नाले ठीक से सफाई न करने पर अपर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों, नाली की सफाई के साथ ही कूड़े का उचित निस्तारण किया जाए। अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर निगम से डॉ अविनाश खन्ना, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।