Big News : डोईवाला में भाजपा नेता आशा कोठारी के निवास पर सुनी पीएम के मन की बात

0
92

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। मिस्सरवाला कोठारी कॉलोनी नगर पंचायत डोईवाला के वार्ड नंबर 2, बूथ नंबर 132 में भाजपा नेत्री व पूर्व सभासद  आशा कोठारी के निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनीष नैथानी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुना।इस अवसर पर  भाजपा नेता अजय लोधी, हरीश कोठारी, एडवोकेट सुमित थपलियाल, प्रकाश चंद जोशी, सिमरन जोशी, गीता कोठारी, मंजू कोठारी, ममता रावत, आयुष, सुषमा देवी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।