Big News : दून महानगर क्षेत्र में राज्य आंदोलनकारियों के घरों को हाउस टैक्स फ्री करने की मेयर गामा ने की घोषणा

0
96

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्र में निवासरत राज्य आंदोलनकारियों के घरों को हाउस टैक्स फ्री करने की मेयर सुनील उनियाल गामा ने घोषणा की है। मेयर गामा ने कहा इसका प्रस्ताव निगम में लाया जायेगा।

मेयर गामा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलन में भूमिका निभाने वाली राज्य आंदोलनकारी स्व. सुशील बलूनी की 84वीं जयंती पर आयोजित मातृ शक्ति सम्मान व उनका चिर स्मरण कार्यक्रम में यह घोषणा की।

मेयर गामा ने कहा मंच ने सुशीला बलूनी के परिजनों के संयुक्त प्रयासों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली पांच महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहीद स्मारक जाने वाले मार्ग या नेशविला रोड में उनके नाम से सड़क का नाम करने, उनकी प्रतिमा स्थापित करने व राज्य आंदोलनकारियों के घरों को हाउस टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव निगम में लाने की घोषणा की।