Big News : देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में 3 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में लूट का किया प्रयास, पुलिस ने 1 बदमाश को दबोचा, 2 की तलाश चल रही है, एसएसपी अजय सिंह ने संभाला मोर्चा, घटनास्थल के लिए तत्काल हुए रवाना

0
96

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। जनपद के विकास नगर क्षेत्र में 3 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया, जिनमें से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 02 अभियुक्तों की तलाश हेतु जनपद के सभी नाकों/ बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने सभी नाके चेकपोस्ट सील कर दिए हैं।

सहारनपुर के बड़े बदमाश होने की सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी अजय सिंह ने टीम को लगाया घेराबंदी में। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह स्वयं घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए है। साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए यदि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।