Big News : नशे का सुरूर बनाने के लिये रखा अपराध से वास्ता, दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर दिखाया जेल का रास्ता

0
74
  • अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
  • 2 शातिर वाहन चोर चढ़े दून पुलिस के हत्थे
  • अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 2 चौपहिया वाहन बरामद
  • गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हैं नशे के आदी, नशे की पूर्ति के लिये दिया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। नशे का सुरूर बनाने के लिये रखा अपराध से वास्ता, दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर दिखाया जेल का रास्ता। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा। 2 शातिर वाहन चोर चढ़े दून पुलिस के हत्थे। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 चौपहिया वाहन बरामद। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त हैं नशे के आदी, नशे की पूर्ति के लिये दिया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को वादी अमित कालखण्डे निवासी- 30/1 सुभाष रोड देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 25-02-24 की रात्रि अज्ञात चोरी द्वारा उनके घर के बाहर खडी उनकी मारुति 800 कार संख्या: यू0ए0-07-डी-3678 को चोरी कर लिया है। लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 -48/24 धारा: 379 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर सत्यापन की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों (1) सागर थापा तथा (2) राजन चौहान को डालनवाला क्षेत्र से चोरी की गयी मारुति 800 कार संख्या यू0ए0-07-डी-3678 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा उक्त नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, अभियुक्तों द्वारा 24 फरवरी की रात्रि राजपुर क्षेत्र से भी एक वैगन आर कार चोरी करने की बात बताई गई, जिसके विषय में थाना राजपुर से जानकारी करने पर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में पूर्व में मु0अ0सं0- 52/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर डालनवाला क्षेत्र से बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- सागर थापा निवासी- किराए का मकान रिस्पना पुल के पास, थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष,
2- राजन चौहान निवासी- 94 डेरा पब्लिक इंटर कालेज के पास, बंजारावाला, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण

1- मारुति 800 कार संख्या यू0ए0-07-डी-3678
2- वैगन आर कार नंबर यू0के0-07-डीवाई-3194 ग्रे कलर

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 -48/24 धारा: 379 भादवि, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 52/2024 धारा 379 भादवि, थाना राजपुर, देहरादून

पुलिस टीम

1- उ0नि0 ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी करनपुर
2- हे0का0 259 मांगेराम,
3- हे0का0 421 उमेश कुमार,
4- का0 343 अनिल पयाल,