Big News : पशु कटान में लिप्त 4 अभियुक्तों को अवैध पशु मांस के साथ किया गिरफ्तार, 6 जीवित पशुओं को मौके से किया बरामद

0
69
  • आईजी गढ़वाल द्वारा गोपनीय सूचना पर एसएसपी देहरादून की स्पेशल टीम द्वारा पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही
  • अवैध पशु कटान, पशु क्रूरता, गौकशी जैसे अपराध को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, दून पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ऐसे सभी अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, जो अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी व अवैध तरीके से उक्त अपराधों के मालों की बिक्री में लिप्त है : एसएसपी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। पशु कटान में लिप्त 4 अभियुक्तों को अवैध पशु मांस के साथ किया गिरफ्तार। 6 जीवित पशुओं को मौके से किया बरामद। आईजी गढ़वाल द्वारा गोपनीय सूचना पर एसएसपी देहरादून की स्पेशल टीम द्वारा पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा अवैध पशु कटान, पशु क्रूरता, गौकशी जैसे अपराध को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, दून पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ऐसे सभी अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, जो अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी व अवैध तरीके से उक्त अपराधों के मालों की बिक्री में लिप्त है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय रुप से देहरादून में कुछ स्थानों पर अवैध रुप से पशु मांस बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के क्रम में दिनाँक 16-10-2023 को गठित टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापे मारी की कार्यवाही करते हुये 200 किलो कटे हुये पशु मांस व 06 जीवित पशुओं को बरामद किया गया। मौके से अवैध पशु कटान में लगें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से माँस काटने हेतु प्रयुक्त औजार बरामद किये गये।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त माल आवेश कुरैशी तथा सुल्तान नाम के व्यक्ति का है तथा उनके कहने पर ही हम चारो के द्वारा पिछले एक हफ्ते से यहाँ पर अवैध पशु कटान का कार्य किया जा रहा है। आवेश तथा सुल्तान द्वारा अपने पास पशु कटान का लाईसेन्स होना बताया गया था तथा अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम काँलोनी देहरादून के द्वारा उक्त कार्य हेतु अपनी दुकान हमें दी गयी थी।
पकडे गये चारों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 429 भादवि, धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम तथा धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से बरामद 06 जीवित पशुओ को सरकारी कांजी हाउस भिजवाया गया तथा बरामद कटे हुये मांस में से परीक्षण हेतु नमूना मांस लेकर शेष मांस को विधि अनुसार नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्त

1-अब्दुला निवासी नई बस्ती पठापुरा थाना नजीवाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
2-बिलाल कुरैशी निवासी ग्राम भागुवाला थआना मैडावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
3-अजीम निवासी गली नम्बर 20 पीरवाली गली थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
4-अली कुरैशी निवासी डोली खाला थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष

वांछित अभियुक्त

1-आवेश कुरैशी निवासी डोली खास कुरैशी मौहल्ला जिला सहारनपुर, उ0प्र0
2-सुल्तान निवासी नई बस्ती पठानपुरा निकट शैफी स्कूल नजीवाबाद, बिजनौर, उ0प्र0
3- अनीस निवासी मुस्लिम काँलोनी कोतवाली नगर, देहरादून,

बरामदगी

1- 200 किलो ग्राम कटा हुआ मांस
2- 06 जीवित पशु
3- 02 अदद अवैध चाकू
4- 02 अदद अवैध चापड
5- 01 अदद पिकअप वाहन UP13AT6941

पुलिस टीम … 

कोतवाली नगर

1- प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द गुसांई कोतवाली नगर देहरादून
2- वरिष्ठ उ0नि0 प्रदीप रावत कोतवाली नगर देहरादून
3- उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर, कोतवाली नगर देहरादून
4- उ0नि0 मोहन सिंह नेगी
5- का0 371 जाति राम
6- का0 654 मोहन राम

एस0ओ0जी0 टीम

1- प्रभारी निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट एसओजी देहरादून
2- उ0नि0 हर्ष अरोडा
3- हे0का0 किरन
4- हे0का0 नरेन्द्र
5- का0 ललित
6- का0 पंकज
7- का0 देवेन्द्र
8- का0 आशीष शर्मा
9- का0 अमित