Big News : पीएफ विभाग का “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम … कमिश्नर ने अंशधारकों तथा नियोक्ताओं की कई समस्याएं हाथोंहाथ की निस्तारित

0
96
  • किसी भी प्रकार की समस्या हो बेझिझक आयें कार्यालय : विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा 28 नवंबर 2023 को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी सात जिलों में “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून जिले में उक्त कार्यक्रम का आयोजन मै॰ डिक्सन टेक्नालजी इंडिया प्रा॰ लि॰, सेलाकुई इंडस्ट्रियल क्षेत्र, देहरादून में किया गया। उक्त कार्यक्रम में विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून भी उपस्थित हुए। कमिश्नर ने उपस्थित अंशधारकों तथा नियोक्ताओं की समस्याओं को सुना और कई समयाओं का त्वरित समाधान भी किया। भविष्य निधि अंशधारकों कि के॰वाई॰सी॰, सदस्य प्रोफ़ाइल में संशोधन, स्थानांतरण आदि से संबन्धित शिकायत का समाधान किया गया और इस संबंध में अंशधारकों तथा उपस्थित नियोक्ता तथा नियोक्ता प्रतिनिधियों को जागरूक भी किया गया। कुछ अंशधारकों द्वारा यह भी सूचित किया कि उनका भविष्य निधि खाता संख्या ब्लॉक (BLOCK) होने के कारण वे भविष्य निधि का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहें हैं। इस संबंध नें क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम द्वारा सभी अंशधरकों को सलाह दी कि वे लिखित में शिकायत इस कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि उक्त पर उचित कारवाई कि जा सके। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नियोक्ता तथा नियोक्ता प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया और आश्वस्त किया कि भविष्य निधि से संबन्धित किसी भी प्रकार कि समस्या के समाधान हेतु वे उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगें।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान मै॰ डिक्सन टेक्नालजी , रुही एंटरप्राइज़, आसमा एंटरप्राइज़ आदि के नियोक्ता या नियोक्ता प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए साथ ही श्री संजय बंदूनी, प्रवर्तन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून भी उपस्थित रहे।